Dhokebaaz Shayari For Instagram ✂️ Copy This Ideas! ✨

Dhokebaaz Shayari For Instagram ✂️ Copy This Ideas! ✨

If You Are Searching For Dhokebaaz Shayari For Instagram Then You Should Follow This Post Till The End Because Here You Will Found Many Dhokebaaz Shayari For Instagram . You Can Choose The Best Dhokebaaz Shayari For Instagram From Here And Copy And Paste ✂ ✓ It Into Your Instagram post.

Dhokebaaz Shayari For Instagram


😍➤ Best Dhokebaaz Shayari For Instagram : 

दर्द इतना था ज़िंदगी में कि

धड़कन साथ देने से घबरा गयी


जो धोखा करना सीख जाते है जनाब,

हर सख़्श उन्हें धोखेबाज़ लगते है।


आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते,

पर वो तारा नहीं टूटता ,जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ।


रुठुंगा अगर तुजसे तो इस कदर रुठुंगा की ,,

ये तेरीे आँखे मेरी एक झलक को तरसेंगी !!


आंखों 👀से आंसू 😭 नहीं रुक रहे ,

और एक तू है के हस के बात कर रही है।

लहजे में माफी 🙏 और आंखों में शरम तक नहीं ,

ये एक्टिंग का कोर्स तू ला जवाब कर रही है .. ।।


जब से प्यार 💔 में धोका खाया है ,

हर हुस्न वालों से डर 😱 लगता है।

पहले अंधेरे की आदत नहीं थी मुझे ,

अभी उजालों से 😨 डर लगता है ।।


समय गुज़रते-गुज़रते कुछ लोगो का प्यार

कमज़ोर नहीं और गहरा हो रहा है


तुमने प्यार ना सही पर तुम्हारे धोखे ने

मुझे बहुत हिम्मत दी है


भरोसा जितना कीमती होता है ,

धोका उतना ही महंगा हो जाता है …

ईमानदारी का दाम कोन जाने ,

यहां हर बेइमान राजा हो जाता है … ।।


की मोहब्बत मोहब्बत बहोत करती हो कभी दिल लगा कर तो देखो ,

पूरी ताकत लगा लो मेरी मोहब्बत के आस पास आकर तो देखो।


भरोसा जितना कीमती 💰 होता है ,

धोका 💔 उतना ही महंगा हो जाता है।

ईमानदारी का दाम कोन जाने 🤔 ,

यहां हर बेइमान राजा हो जाता है।।


हम दोनों ही धोखा खा गए,

हमने तुम्हें औरों से अलग समझा।

और तुमने हमें औरों जैसा ही समझा।।


 धोखा देकर ऐसे चले गए,

जैसे कभी जानते ही नहीं थे।

अब ऐसे नफरत जताते हो,

जैसे प्यार को मानते ही नहीं थे!


खूबियां इतनी तो नहीं हम में कि,

तुम्हें कभी याद आएंगे,

पर इतना तो भरोसा है हमें खुद पर,

आप हमें कभी भूल नहीं पाएंगे !!


समय गुज़रते-गुज़रते कुछ लोगो का प्यार,

कमज़ोर नहीं और गहरा हो रहा है।


बार-बार माफ़ तो किया जा सकता है,

पर भरोसा सिर्फ एक बार ही होता है।


मोहब्बत में कोई जी गया कोई प्यार में मर गया

मोहब्बत आग को सागर है फिर भी उतर गया कोई

प्यार में जखम का हिसाब बहुत पुरान है मेरे दोस्त,

जख्म दे गया कोई जख्म भर गया कोई … ।।


मोहब्बत करने वाला में भी अक्सर ये सिला देखा है,

जिन्हे अपनी वफ़ा पे नाज़ था उन्हें भी बेवफा देखा है।


बड़ी हसीन थी जिंदगी ,

जब ना किसी से मोहब्बत ना किसी से नफ़रत थी …

जिंदगी में एक मोड़ ऐसा आया मोहब्बत उससे हुई ,

और नफ़रत सारी दुनिया से हो गयी … ।।


लम्हा लम्हा सांसे ख़तम हो रही है ,

जिंदगी मौत के पहलू में सो रही है …

उस बेवफा से ना पूछो मेरी मौत की वजह ,

वो तो जमाने को दिखाने के लिए रो रही है … ।।


मोहब्बत जिंदगी बदल देती है

मिल जाए तो भी और न मिले तो भी


आज नींद ने न आने का वादा लिया हैं मुझ से,

तेरी तरह वो भी धोखे बाज निकली।


अब तो हम तेरे लिए अजनबी हो गए ,

बातों के सिलसिले भी कम हो गए …

खुशियों से जायदा हमारे पास गम हो गया ,

क्या पता यह Wakt बुरा है या बुरे हम हो गए … ।।


उसने तोडा वो ताल्लुक़ जो हमारी हर बात से ,

था उसको दुःख न जाने मेरी किस बात से था ..

सिर्फ ताल्लुक़ रहा, लोगों की तरह वो भी जो अच्छी ,

तरह वाकिफ मेरी हर बात से था … ।।


मुझे तेरा इश्क़ बेइमान सा लगता है,

कभी इधर कभी उधर भटकता तेरा

दिल मुझे धोखेबाज सा लगता है।


हर मुलाकात पर वक्त का तकाजा हुआ,

हर याद पर दिल का दर्द ताजा हुआ,

सुनी थी सिर्फ लोगो से जुदाई की बाते,

आज खुद पर बीती तो हकीकत का अंदाजा हुआ


हम क्या शिकायत करें किसी से ,

यहां तो हर कोई बेवफा है …

इश्क करो भले जी जान से ,

धोखा यहां सबको मिलता है … ।।


मोहब्बत की दुनिया में आकर तो देखो ,

किसी से दिल लगा कर तो देखो …

समझ जाओगे की दर्द क्या होता है ,

कभी इश्क में ठोकर खाकर तो देखो … ।।


पहले जिंदगी छीन ली मुझसे,

अब मेरी मौत का भी वो फायदा उठाती है,

मेरी क़ब्र पे फूल चढ़ाने के बहाने,

वो किसी और से मिलने जाती है … ।।


इश्क कहता है मुझे इक बार कर,

के देख, तुझे मौत से न मिलवा दिया तो।

मेरा नाम बदल देना।


धोका तूने ऐसा दिया.मेरी जिंदगी का ,

हर मकसद मुझसे छीन लिया।


जमाने को अच्छा समझा, लेकिन वो चालबाज निकला,

अपने को अपना समझा, लेकिन वो धोखेबाज निकला।


तुझसे अच्छे तो जख्म हैं मेरे,

उतनी ही तकलीफ देते हैं जितनी बर्दास्त कर सकूँ।


वो छोड़ के गए हमें,

न जाने उनकी क्या मजबूरी थी,

खुदा ने कहा इसमें उनका कोई कसूर नहीं,

ये कहानी तो मैंने लिखी ही अधूरी थी।


वो तो मेरी किस्मत ही धोखेबाज थी,

वरना वो फरिश्ता तो मेरा ही था।


ज़िन्दगी में एक पल भी सुकून न पाया ,

दुनिया की इस भीड़ में खुद को तनहा न पाया …

तेरे दिए ज़ख्मो को प्यार समझते रहे ,

तेरे धोके में आके किसी से दिल न लगाया …. ।।


मुझसे खता हुई जो ये दिल तुझसे लगा लिया,

गम को हमेशा के लिए अपना बना लिया …

अब जीने की चाहत न रही हमको,

इसलिए हमने अपनी मौंत का जनाजा खुद ही सजा लिया … ।।


आदत थी मेरी मुस्कुराने की

तुमने रोना सीखा दिया …

इन प्यार वाली बातों से ,

तुमने दूर रहना सीख दिया … ।।


हर बात पर आंसू बहाया नहीं करते ,

दिल की बात हर किसीको बताया नहीं करते …

लोग मुट्ठी में नमक लेकर घूमते है

दिल के जख्म हर किसीको दिखाया नहीं करते … ।।


सब के होते हुए भी तन्हाई मिलती हे,

यादो में भी गम की परछाई मिलती हे,

जितनी भी दुआ करते हे किसी को पाने की,

उतनी ही उनसे बेवफाई मिलती है..!!


अर्ज़ किया है-

तुमने हमें धोखा दिया,

मगर तुम्हे प्यार मिले ….

मुझसे भी ज़्यादा दीवाना,

तुम्हे कोई यार मिले … ।।


तुम्हे शिकायत है की मुझे बदल दिया वक़्त ने

खुद से पूछो, क्या तुम वही हो … ।।


जितना गहरा भरोसा था उन पर ,

उससे भी गहरा धोखा देकर चले गए वो … ।।


इश्क़ अधूरा रहा तो क्या हुआ ,

हम तो पूरे बर्बाद हुए


कितने मकसदो के साथ जी रहे थे हम ,

उस बेवफा ने धोखा क्या दिया …

मेरी जिंदगी का हर मकसद हमसे छीन लिया … ।।


मेरी बर्बादी का इल्जाम ना आता तुझ पर जाना ,

उस शाम गली में अगर मैं तुझसे ना टकराया होता …

जख्म मिलते तुझे भी अगर इश्क़ में मेरी ही तरह ,

अश्क़-ए-लहू कुछ तेरी आँखों ने भी बहाया होता … ।।


😍➤ Final Word 

Let us know in the comments if you already knew about them or if any was a surprise for you 👍 . 

Related Posts

Post a Comment