Narajgi Shayari For Instagram ✂️ Copy This Ideas! ✨

Narajgi Shayari For Instagram ✂️ Copy This Ideas! ✨

If You Are Searching For Narajgi Shayari For Instagram Then You Should Follow This Post Till The End Because Here You Will Found Many Narajgi Shayari For Instagram . You Can Choose The Best Narajgi Shayari For Instagram From Here And Copy And Paste ✂ ✓ It Into Your Instagram post.

Narajgi Shayari For Instagram


😍➤ Best Narajgi Shayari For Instagram : 

तुम भी online मैं भी online

छुप छुपकर देख रहे है

नो typing नो typing !!

Hindi online Main Bhi

Online chup chup kar dekh

rhe no typing no typing


तुम्हारी हर अदा है सबसे नियारी

जब रूठ जाती हो तुम

तो लगती हो बहुत प्यारी !!

Tumhari Har Ada hai Sabse

Nirali Jab Rooth Jaati Ho

Tum To lagti ho bahut Pyare


उसकी हर गलती भूल जाता हूँ

जब वो मासूमियत से पूछती है

नाराज है क्या ?


जिंदगी में अपनापन तो हर कोई दिखाता है

पर अपना हैं कौन ?यह वक़्त ही बताता हैं


खामोशियां ही बेहतर हैं,

शब्दों से लोग नाराज़ बहुत हुआ करते हैं।


गलती तो सबसे होती है, हाँ मुझसे भी हो गयी

अब माफ़ भी कर दे मुझे, क्यों दूर इतना हो गई

एक गलती के लिए क्यों ऐसे साथ छोड़ गयी


चेहरे अजनबी हो जाये तो कोई बात नही लेकिन

रवैये अजनबी हो जाये तो बडी तकलीफ देते हैं


बेशक मुझपे गुस्सा करने का हक है तुम्हे,

पर नाराजगी में हमारा प्यार मत भूल जाना।


वो पगली आज बरसो बाद मिली तो

गले लगकर खूब रोई में हल्का सा मुस्कुराया

और बोला तुम वही होना जिसने कहा था

तुम्हारे जैसे तो हजारो मिलेंगे


खता हो गयी तो फिर सजा सुना दो

दल में इतना दर्द क्यों है वजह बता दो

देर हो गई याद करने में ज़रूर,

लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो


बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से

हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से

तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले

कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से


किसी को मनाने से पहले ये जान लेना

कि वो तुमसे नाराज है या परेशान।


बस यही बात उसकी मुझे अच्छी लगती है

उदास कर के भी कहती हैं

तुम नाराज तो नहीं हों ना——-!!


वो रोए तो बहुत, पर मुझसे मूह मोड़ कर रोए

कोई मजबूरी होगी तो दिल तोड़ कर रोए

मेरे सामने कर दिए मेरे तस्वीर के टुकड़े

पता चला मेरे पीछे वो उन्हे जोड़ कर रोए


निकाल दिए गए कुछ दिलों से,

उन्हें हमसे गीला भी नहीं,

और एक हम हैं के कबसे

ज़हेन में नाराजगी लिए बैठे हैं।


"हम तब तक ही खास है, जब तक की वो मेरे साथ है।"


"हमारे बीच दूरियां बढ़ी है, इसका मतलब ये थोड़ी कि मैं उससे इश्क़ करना छोड़ दूँ।"


"कमरा ही नहीं मेरी पूरी ज़िन्दगी ही नाराज़ है मुझसे।"


"नाराज़ मैं अपने आप से हूँ, खामखा तूने अपने ऊपर ले लिया। गलतफहमियों ने हमें दूर किया है, खामखा तूने अपने ऊपर ले लिया।"


"मैं ज़िंदगी के मेले में गुम हूँ, मुझे रास्ता मत दिखाओ। मैं खुद के इश्क़ में गुम हूँ, मुझे बेवफाओं से मत मिलाओ।"


"कुछ रिश्ते ख़ामोशी और नाराज़गी के चलते बच जाते है इस दुनिया में।"


"ज़िंदगी बहुत बड़ी थी और इश्क़ हमारा बहुत छोटा।"


"ना जाने किसकी नज़र लगी, कुछ ऐसी हमने एक दूसरे को सज़ा दी, ये ज़िंदगी हमने नाराज़गी में ही गुज़ार दी।"


"नाराज़गी में ही सही, लेकिन वो हम से दूर हो गए।"


"अगर तेरी नाराज़गी, तेरी मजबूरी है, तो रहने दे, मुझे मानना नहीं जरुरी है।"


"कुछ लिखूं कैसे, दिलो दिमाग पर तुम बैठी हो। मैं आज काम पर कैसे जाऊं, नाराज़ हो कर तुम बैठी हो।"


"आंधी कितनी भी तेज़ हो, वो साये को जिस्म से जुदा नहीं कर सकते। वैसे ही वो कितना भी नाराज़ हो जाय, पर मुझ से अलग नहीं हो सकता।"


"बड़े शहर की सबसे खास बात, यहाँ हर कोई हर किसी की बात से खफा है।"


"बड़े शहरों का मैं नहीं, लेकिन इस शहर कोई किसी का नहीं होता।"


"तुम से नाराज़ होने के बात, मैं अपने आप के साथ कैसे बात कर सकता हूँ।"


तेरी नाराज़गी, मेरी दीवानगी,

चल देखें किसकी उम्र ज्यादा है।


वो कहते है कि हमें भूल जाओ….

कैसे भूलु में आपको कैसे भुलू में

आपकी हर बातों को, कैसे भुलू में आपका वो

नाराज़ होना कैसे भूलू में आपका यूं

मझे मनाना इतना आसान नहीं है,

हमें यूं आपको भूलना।।


कोई खास फर्क नहीं पड़ता अब ख़्वाहिशें अधूरी रहने पर

बहुत करीब से कुछ सपनों को टूटते हुये देखा है मैंने


😍➤ Final Word 

Let us know in the comments if you already knew about them or if any was a surprise for you 👍 . 

Related Posts

Post a Comment