Radha Krishna Shayari For Instagram ✂️ Copy This Ideas! ✨

Radha Krishna Shayari For Instagram ✂️ Copy This Ideas! ✨

If You Are Searching For Radha Krishna Shayari For Instagram Then You Should Follow This Post Till The End Because Here You Will Found Many Radha Krishna Shayari For Instagram . You Can Choose The Best Radha Krishna Shayari For Instagram From Here And Copy And Paste ✂ ✓ It Into Your Instagram post.

Radha Krishna Shayari For Instagram


😍➤ Best Radha Krishna Shayari For Instagram : 

राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था,

दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था।


यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता,

तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता।


एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी

जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी।


राधा के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैं,

कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम हैं।


कान्हा को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा,

पुरे खत में सिर्फ कान्हा कान्हा नाम लिखा।


कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन भई वो प्रेम दिवानी,

जब-जब कान्हा मुरली बजाएँ दौड़ी आये राधा रानी।


कितने सुंदर नैन तेरे ओ राधा प्यारी,

इन नैनों में खो गये मेरे बांकेबिहारी।


श्याम की बंसी जब भी बजी है,

राधा के मन में प्रीत जगी है।


हर शाम हर किसी के लिए सुहानी नहीं होती,

हर प्यार के पीछे कोई कहानी नहीं होती,

कुछ असर तो होता है दो आत्मा के मेल का

वरना गोरी राधा, सांवले कृष्णा की दीवानी न होती।


संगीत है श्रीकृष्ण, सुर है श्रीराधे

शहद है श्रीकृष्ण, मिठास है श्रीराधे

पूर्ण है श्रीकृष्ण, परिपूर्ण है श्रीराधे

आदि है श्रीकृष्ण, अनंत है श्रीराधे।


पाने को ही प्रेम कहे,

जग की ये है रीत

प्रेम का सही अर्थ समझायेगी

राधा-कृष्णा की प्रीत।


सुध-बुध खो रही राधा रानी,

इंतजार अब सहा न जाएँ,

कोई कह दो सावरे से,

वो जल्दी राधा के पास आएँ।


नन्दलाल की मोहनी सूरत दिल में बसा रखे हैं,

अपने जीवन को उन्ही की भक्ति लगा रखे हैं,

एक बार बाँसुरी की मधुर तान सुनादे कान्हा,

एक छोटी से आस लगा रखे हैं।


जो प्रेम की पूजा करते है,

राधा-कृष्ण उनके हृदय में बसते हैं।


अब तो आँखों से भी जलन होती हैं मुझे ए कान्हा,

खूकि हो तो तलाश तेरी और बंद हो तो ख्वाब तेरे।


राधा-कृष्णा ही प्रेम की सबसे अच्छी परिभाषा है,

बिना कहे जो समझ में आ जाए, प्रेम ऐसी भाषा है।


कितना भी धन-दौलत पा लो

पर भूख नहीं मिटटी तृष्णा की,

उसको जीवन का सारा धन मिल जाता है

जो भक्ति करें राधा के कृष्णा की।


राधा की हृदय में श्री कृष्ण,

राधा की साँसों में श्री कृष्ण,

राधा में ही हैं श्री कृष्ण,

इसीलिए दुनिया कहती हैं।

राधे-कृष्ण राधे-कृष्ण


वह हृदय होता है ख़ास,

जिसमें बसते है राधा संग श्याम।


कभी राम बन के कभी श्याम बन के

चले आना प्रभु जी चले आना हमारे हृदय में,

जब राम रूप में आना माँ सीता को भी संग लाना

जब श्याम रूप में आना तो माँ राधा को संग लाना।


जब प्रेम का सुरूर मेरे दिल पर छाता है,

मेरा हृदय चारों तरफ राधा-कृष्ण को ही पाता है।


श्याम तेरे मिलने का सत्संग ही बहाना है,

दुनिया वाले क्या जाने ये रिश्ता पुराना है।


तू समझ ये बंदे,

प्रभु तुझसे दूर नहीं,

भक्तों को कष्ट मिले,

ये हमारे कान्हा को मंजूर नहीं।


नन्हा सा फूल हूँ मैं,

चरणों की धुल हूँ मैं,

आया हूँ तेरे द्वार

कान्हा मेरी पूजा करो स्वीकार।


पलकें झुकें और नमन हो जाए,

मस्तक झुके और बंदन हो जाए,

ऐसी नजर कहाँ से लाऊँ मेरे कान्हा

कि आपको याद करूँ और दर्शन हो जाए।


कहीं कोई कहे छोड़ो, ना सताओ मोरे कान्हा

मन ही मन प्रीत करे, सब तुझसे सुन कान्हा।


अगर तुमने राधा के कृष्ण के प्रति समर्पण को जान लिया,

तो तुमने प्यार को सच्चे अर्थों में जान लिया।


जब सुकून ना मिले दिखावे की बस्ती में

तब खो जाना मेरे श्याम की मस्ती में।


घर द्वार छोड़ दौड़ी, चली आयी भोली सखियाँ,

सुध बुध खोयी ऐसे, सुन तेरी प्यार भरी बतिया।


पर्दा ना कर पुजारी दिखने दे राधा प्यारी,

मेरे पास वक्त कम हैं, और बाते हैं ढेर सारी।


जो हैं माखन चोर, जो हैं मुरली वाला,

वही हैं हम सबके दुःख दूर करने वाला।


राधे राधे बोल, श्याम भागे चले आएंगे,

एक बार आ गए तो कभी नहीं जायेंगे।


गोकुल मैं हैं जिनका वास,

गोपियो संग करे निवास,

देवकी यशोदा हैं जिनकी मैया,

ऐसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैया।


बैकुंठ में भी ना मिले जो

वो सुख कान्हा तेरे

वृंदावन धाम में हैं

कितनी भी बड़ी विपदा हो चाहे

समाधान तो बस

श्री राधे तेरे नाम में है।


बहुत खूबसूरत है मेरे

ख्यालों की दुनिया,

बस कृष्ण से शुरू और

कृष्ण पर ही खत्म।


मन की आंखों से रब का दीदार करो,

दो पल का है अंधेरा

बस सुबह का इंतजार करो,

क्या रखा है आपस के बैर में

छोटी सी है जिंदगी सब से प्यार करो।


किसी की सूरत बदल गई किसी की नियत बदल गई

जब से तूने पकड़ा मेरा हाथ, राधे मेरी तो किस्मत ही बदल गई।


पीर लिखो तो मीरा जैसी, मिलन लिखो कुछ राधा सा।

दोनों ही है कुछ पूरे से, दोनों में ही वो कुछ आधा सा।

।।जय श्री कृष्णा।।

😍➤ Final Word 

Let us know in the comments if you already knew about them or if any was a surprise for you 👍 . 

Related Posts

Post a Comment